The counsel for the accused in the Nirbhaya case, AP Singh, has now approached the National Human Rights Commission. AP Singh has approached the National Human Rights Commission on the case of convict Ram Singh's death. Ram Singh allegedly committed suicide inside Tihar Jail. The lawyer has demanded compensation for Ram Singh's mother.
निर्भया केस में दोषियों के वकील एपी सिंह ने अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है। एपी सिंह ने दोषी राम सिंह की मौत के मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया है। राम सिंह ने तिहाड़ जेल के अंदर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी। वकील ने राम सिंह की मां के लिए मुआवजे की मांग की है।
#NirbhayaCase #NHRC